Saturday, 28 January 2017

कब्र में सुकून की नींद होती है...shayari

1. कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,

अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!

2. किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,

और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!

3. गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,

अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!

4. बदन के घाव दिखाकर जो अपना पेट भरता है,

सुना है वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है !!

No comments:

Post a Comment