Friday, 13 January 2017

Shayari groups

1. ए रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो,
  हमारी तो आदत है चाँद की रखवाली करना..

2. एक ठहरा हुआ खयाल तेरा,
न जाने कीतने लम्हों को रफ्तार देता है..

3. कमी तेरी....आज फिर मुझको खटक गयी,
ज़िन्दगी....आज फिर से काश पे अटक गयी..

4. कहती है मुझसे की तेरे साथ रहूँगी सदा,
बहुत प्यार करती है, मुझसे तन्हाई मेरी..

5. कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना..

No comments:

Post a Comment