Saturday, 28 January 2017

कब्र में सुकून की नींद होती है...shayari

1. कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,

अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!

2. किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,

और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!

3. गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,

अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!

4. बदन के घाव दिखाकर जो अपना पेट भरता है,

सुना है वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है !!

Saturday, 21 January 2017

Paani k bahaw ko....shayari

Paani k bahaw ko
tum baad samjh bethe....2

Ham to shayar the janab aap kalakaar samjh bethe

कुछ फासले....shayari

कुछ फासले  ऐसे भी होते हैं ....

    जनाब.....
जो तय तो नहीं होते

     मगर .....
नजदीकियां कमाल की रखते हैं .....

मज़े दोनो बराबर ले रहे है...shayari

1. हम बेखबर थे तेरी आँखों से...

    जो तेरे ही शहर में मयख़ाना तलाशते रहे...

2. दामन पे मेरे, सैकड़ों पैबंद हैं ज़रूर;

    लेकिन खुदा का शुक्र है,धब्बा कोई नहीं!

3. मज़े दोनो बराबर ले रहे है...

    कभी मैं जिंदगी के, कभी जिंदगी मेरे..

     

Sunday, 15 January 2017

किसी की यादों में shayari

किसी की यादों में
नही लिखता हूँ, हाँ,

लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है

गाल पर लगा तो गजब हो गया....shayari

मौका संक्रांति का था..
ओर जिक्र तिल का चला..

जो गुड़ पे लगा वो गजक हो गया..
और जो गाल पर लगा तो गजब हो गया।

Saturday, 14 January 2017

Thoda Intezar to kar lete...shayari

Thoda Intezar to kar lete....
.
.
.
.
.
.
Mere Din kharab thay .....Dil Nahi .........

Raat Bhar Jaagta Hu shayari

Raat Bhar Jaagta Hu Ek Aisi Tasveer Ke Khatir
.
.
.
.
.
.
Jisko Din Ke Ujale Me Bhi Meri Yaad Nhi Aati..

फिर भी...जिंदगी shayari


      थोड़ी सी तु
      अस्त-व्यस्त है
      फिर भी..
       जिंदगी
      तु जबर्दस्त है।

जिंदगी की परीक्षा shayari

जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है,

उसका पेपर साला कभी लीक नहीं होता.

छ: फिट के गड्ढे shayari

उसकी धाक सैकड़ों पे थी ,  गिनती भी उसकी शहर के बड़े-बड़ों में थी..

दफन…वो केवल छ: फिट के गड्ढे में हुआ , जबकि जमीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी !

Friday, 13 January 2017

shayar the janab shayari

Paani k bahaw ko ham baad samjh bethe....2
Ham to shayar the janab aap kalakaar samjh bethe.

आहिस्ता से दिवार को जरूर थामा होगा..shayari

1. कैसे ‎भूलेगी‬ वो मेरी ‪बरसों‬ की ‪चाहत‬ को,
दरिया‬ अगर ‪सूख‬ भी जाये
तो ‎रेत‬ से नमी नहीं जाती ..

2. जब मिली होगी उसे मेरी हालत की खबर,
उसने आहिस्ता से दिवार को जरूर थामा होगा..

ख़्वाब‬ ही ख़्वाब shayari

1. घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हे मनाते हुए..

2. ख़्वाब‬ ही ख़्वाब कब ‪तलक‬ देखूँ ,
काश ‪तुझ‬ को भी इक ‎झलक‬ देखूँ ..

Guft gu b jaruri h shayari

Kuch is tarha chhod diya unhone hamse guft gu karna,
jese samundar ki lahre kinaare ko chuke gujar jati h

आईना ही देखता था shayari

1.आईना ही देखता था उसको,

आईना कहाँ वो देखती थी....

2.बाहो में चाहे कोई भी आये,
महसूस वही होगा जो रूह में समाया होगा...

3.मंज़िलें ख़्वाब बन के रह जायें ,

इतना बिस्तर से प्यार मत करना ,,

प्यार के लिए shayari

Aaj wo is mukam pe pahuch gai h shayad,
Ki hamse bat krna b unhe munasif nhi lagata,
hamne kya gunha krdiya unki tarakki ki duaa mang kr.

Shayari groups

1. ए रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो,
  हमारी तो आदत है चाँद की रखवाली करना..

2. एक ठहरा हुआ खयाल तेरा,
न जाने कीतने लम्हों को रफ्तार देता है..

3. कमी तेरी....आज फिर मुझको खटक गयी,
ज़िन्दगी....आज फिर से काश पे अटक गयी..

4. कहती है मुझसे की तेरे साथ रहूँगी सदा,
बहुत प्यार करती है, मुझसे तन्हाई मेरी..

5. कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना..

हम आज़ाद भी नहीं shayari

अनदेखे धागों में यूं बाँध गया कोई,

Gor farmaiyega hujoor.....
अनदेखे धागों में यूं बाँध गया कोई,

की वो साथ भी नहीं और हम आज़ाद भी नहीं..

Tuesday, 10 January 2017

उनकी तस्वीर में रात को...shayari

लगाई तो थी "आग" उनकी तस्वीर में रात को...!

सुबह देखा तो,, मेरा दिल छालो से भर गया...!!!

ज़मीर बोलता है, ऐतबार बोलता है shayari....

ज़मीर बोलता है, ऐतबार बोलता है,
मेरी ज़ुबान से परवरदिगार बोलता है..

मैं "मन की बात" बहुत "मन" लगा के सुनता हूँ,
ये तू नहीं है, तेरा इश्तेहार बोलता है..

कुछ और काम तो जैसे उसे आता ही नही.. लेकिन,  
वो "झूठ" बहुत शानदार बोलता है..

तेरी ज़ुबान कतरना बहुत ज़रूरी है,
तुझे ये मर्ज़ है कि, तू बार बार बोलता है.. !!!

Sunday, 8 January 2017

कोई खुशनसीब होगा shayari...


1.तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते

2.हुए जिसपे मेहरबां तुम. कोई खुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकलीं मेरे आंसुओं में ढलकर

रात की नींद में ख्वाब shayari

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

मुझे उसकी ये अदा shayari...

मुझे उसकी ये नादान अदा खूब भाती हैं,
नाराज़ मुझसे होती हैं,

.
.
.
और गुस्सा सबको दिखाती हैं

Saturday, 7 January 2017

Sacchi line shayari

01."दुआ" मांग लिया कर तू "दवा" से पहले...!!
"कोई" नहीं देता "शिफ़ा" "ख़ुदा" से पहले...!!

02."टिमटिमाते" रहते है तेरे "ख्याल" मेरी "आँखों" में...!!
कुछ यूँ ही मेरी "रातें" बसर होती है तेरी "यादों" में...!!

03."रंगीन" वादों से लिपटा हुआ "ख्याल" ले आना...!!
ऐ शाम...अब की मेरा "बिछड़ा" हुआ "यार" ले आना...!!

Sacchi line shayari 01

04.तेरी "पाकीज़ा" निगाहों में "फ़ितूर" आ जाएगा...!!
"आईना" मत देखा कर तुझे भी "ग़ुरूर" आ जाएगा...!!

05.बारिश की बूंदों में झलकती है तस्वीर उनकी,..!!
आज फिर भीग बैठा उन्हे पाने की चाहत में..!!

06.हमें भी याद रखे जब लिखे तारीख गुलशन की..!!!
कि हमने भी लूंटाया है चमन में आशियाँ अपना..!!!

07.शीशे के घरों में देखो तो पत्थर दिल वाले बसते हैं,...!!
जो प्यार को खेल समझते हैं और तोड़ के दिल को हँसते हैं..!!

Shayari groups

1.पत्थर की मूरत को लगते हैं छप्पन भोग,
दो रोटी के वास्ते मर जाते हैं लोग…

2.नींद तो अब भी बहुत आती है मगर…समझा-बुझा के मुझे उठा देती हैं जिम्मेदारियां..!!

3.बड़ी जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक ,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पे जिद नहीं करता !!

4.नाराजगियों को कुछ दैर चुप रह कर मिटा लिया करो…
गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं….

5.क्रोध हवा का वह झोंका है,जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है ।

गोरी का रुमाल...shayari

गिरे बुज़ुर्ग को उठाने भरे बाजार में कोई नहीं आया,

Or

गोरी का रुमाल क्या गिरा पूरा बाजार दौड़ आया…

खुदा की कसम shayari

बना लो उसे अपना,
जो दिल से तुम्हे चाहता है,,
खुदा की कसम,
     ये चाहने वाले बडी मुश्किल से मिलते है...

ऐ खुदा shayari

लोगो ने कुछ दिया,
        तो सुनाया भी बहुत कुछ.
ऐ खुदा, एक तेरा ही दर है,
जहा कभी “ताना” नहीं मिला!

ये जो मेरे हालात है shayari

ये जो मेरे हालात हैं .

एक दिन सुधर जायेंगे ,
मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंग

मेरे नजदीक आती गयी shayari

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर,

खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल, मेरा होसला देखकर।।

जिंदगी भर " सुख " कमाकर shayari

जिंदगी  भर  " सुख " कमाकर दरवाज़े से घर में लाने की कोशिश करते रहे

पता ही ना चला कि कब खिड़कियों से  " उम्र " निकल गई

Friday, 6 January 2017

ये खुले आम कह आया shayari

1. मैं दुनिया के जलने का इंतजाम कर आया,
.
तू ही इश्क मेरा, ये खुले आम कह आया !!❤

2. नहीं जानता क्या है रिश्ता तुझसे मेरा

"मन्नतों के हर धागे में एक गाँठ तेरे नाम की बाँधता हूँ मैं....❤

Zarur Usne Aaj shayari

Hawa Ki Mojo Mein Gazab Ki Nazakat Hai..
.
.
Zarur Usne Aaj Mujhe Dil Se Yaad Kiya Hai.....

Mere Haatho Se Mehek shayari

Mere Haatho Se Mehek Aati Rahi Din Bhar..
.
.
Jab Bhi Khwaab Mein Tere Baal Sawaarei'n Mene..

काश,तेरे बालों का shayari

1.वो मुझे देख कर ख़मोश रहा

और इक शोर मच गया मुझ में.

2.काश,तेरे बालों का मैं क्लचर बन जाऊँ
ना रहूँ तो तू उलझी-उलझी सी नज़र आए। ❤

खूबसूरत पलों की महक सी shayari

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें


सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं….
.
Tu naraz na rha kr
tujhe wasta h khuda ka
Ek tera hi chehra dekhkr to ham apna gam bhulate h

क़बूलियत का महीना shayari

आ गया है .....2

दुआओ की क़बूलियत का महीना.
ए जान देखूंगा
तुम्हे परवरदिगार  से मांग के....

Aaj na jane kyo shayari

Aaj na jane kyo esa lga mujhe
.
.
Aaj na jane kyo esa lga mujhe
K dil se dua ki h usne mere liye

मत कर इतना प्यार shayari

मत कर इतना प्यार पगले,,
किसी से दिल जब तेरा टूटेगा

तो मोहब्बत एक से हुई है और नफरत,,
सारी दुनिया से कर बैठेगा.

मौत भी न आये shayari

इतनी लम्बी उम्र की दुआ मत
मांगना मेरे लिए...

कहीं ऐसा न हो कि तुझसे भी
बिछड जाउँ और मौत भी न
आये

वे खुद चलकर आयेंगे shayari

हम उनको मनाने जायेंगे,
उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है

वे खुद चलकर आयेंगे,
हमारी भी जिद्द ग़ज़ब की
है

तेरे हर झूठ को सच shayari

बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद
रखना,
.
..
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ
सकता!!

Fursat mile to mujhe shayari

Fursat mile to mujhe samjhna jarur ...
.
..
Me tumhari mushkilo ka mukammal ilaaj hu...

हमारी आँखों में नमी है shayari

आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है.

आशिक दिल का न ऐतबार shayari

उस अजनबी का यूँ न इंतज़ार करो,
इस आशिक दिल का न ऐतबार करो,
रोज़ निकला करें किसी के याद में आंसू,
इतना न कभी किसी से प्यार करो.

मेरी मोहब्बत मेरे दिल shayari

मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी,
मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा,
आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है,
तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा.

हम आंसू बहाते रहे...shayari

वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे.

Thursday, 5 January 2017

आज गुमनाम हु शायद shayari

आज गुमनाम ही सही पर शायद,
एक दिन हमारा भी एक नाम होगा,
इसी उम्मीद में रोज ये जिंदगी जीते है,
चल ना यार आज थोड़ी थोड़ी पीते है ..

Wednesday, 4 January 2017

अपनों ने ही जला दिया shayari

शमशान के बाहर लिखा था

मंजिल तो तेरी यही थी,
बस जिन्दगी गुजर गई आते आते.

क्या मिला तुझे इस दुनिया को सता के,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते !!

दोस्ती भी बहुत दर्द देती है shayari

कौन कहता हैँ...
दर्द के लिये सिर्फ महोब्बत जिम्मेदार होती हैँ...

कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है
अगर दिल से हो जाये तों.....

दिल में बसाया है shayari

हर रिश्ते को अजमाया है हमने,
कुछ पाया पर बहुत गवाया है हमने,
हर उस शख्स ने रुलाया है,
जिसे भी हमने इस दिल में बसाया है.

किसी की बेवफाई से शायद shayari

वफ़ा के नाम से वो अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे.

वक़्त नूर को बेनूर shayari

वक़्त नूर को बेनूर बना देता है,
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है.

अपनों से रिशता तोड़ कर shayari

लोग अपना बना के छोड़ देते हैं,
अपनों से रिशता तोड़ कर गैरों से जोड़ लेते हैं,
हम तो एक फूल ना तोड़ सके,
नाजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं.

नये प्यार की shayari

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए.

प्यार की हर निशानी वापिस मांगी shayari

अगर वो मांगते हम जान भी दे देते,
मगर उनके इरादे तो कुछ और ही थे,
मांगी तो प्यार की हर निशानी वापिस मांगी,
मगर देते वक़्त तो उनके वादे कुछ और ही थे.

शायद वो हमें shayari

आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है,
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है,
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे,
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है.

चाँद का क्या कसूर shayari

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली.

मुस्कुराने को जी चाहता है shayari

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.

साथ बीताये हुये लम्हे shayari

हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं.

मैं तेरे फरेब से..shayari

नाराज नहीं हूँ मैं तेरे फरेब से,

गम ये है की अब तेरा यकीन कैसे करूँ.....

जाम पीना सीख रहा हूँ shayari

बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ.

Fursat mile to mujhe shayari

Fursat mile to mujhe samjhna jarur ...

Me tumhari mushkilo ka mukammal ilaaj hu...

अपनी मौहब्बत shayari

बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद
रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ
सकता.

उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है shayari

हम उनको मनाने जायेंगे,
उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है
वे खुद चलकर आयेंगे,
हमारी भी जिद्द ग़ज़ब की
है

लम्बी उम्र की दुआ shayari

इतनी लम्बी उम्र की दुआ मत
मांगना मेरे लिए...
कहीं ऐसा न हो कि तुझसे भी
बिछड जाउँ और मौत भी न
आये

मत कर इतना प्यार shayari

मत कर इतना प्यार पगले,,
किसी से दिल जब तेरा टूटेगा

तो मोहब्बत एक से हुई है और नफरत,,
सारी दुनिया से कर बैठेगा.

दोस्तto ki shayari

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.. मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी, कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।

दोस्तto ki yaari shayari

आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ;
हर मुसाफिर ज़िंदगी का सहारा ना हुआ;
मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िंदगी में;
पर हर दोस्त आप सा प्यारा ना हुआ।

Monday, 2 January 2017

Kash Ye shayari

कमी तेरी....आज फिर मुझको खटक गयी,
ज़िन्दगी....आज फिर से काश पे अटक गयी !!

क़रीब आकर भी shayari

दिसम्बर सा मैं और जनवरी सी तुम!

क़रीब आकर भी बिछड़ जाते है हम!!

Sacchi mohabbat shayari

Aaj na jane kyo esa lga mujhe


K dil se dua ki h usne mere liye

Tera Zikar Roz Karte He shayari

Meri MOHABBAT Ki Na Sahi Mere Salike Ki To Daad De,,,,,,
.
..
Tera Zikar Roz Karte He Tera Naam Lene Se Pahle,,,,,,

दुआओ की क़बूलियत shayari

आ गया है  दुआओ की क़बूलियत का महीना ए जान



देखूंगा तुम्हे परवरदिगार  से मांग के....

कुछ खूबसूरत पलों की shayari

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें


सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं….

Sunday, 1 January 2017

imtehaan shayari

Khataa pe khataa ho rhi h
Zarur khuda bhi imtehaan le rha h

Ijazat ho to shayari

Ijazat ho to lifafe me rakhkr kuch waqt bhejdu
Suna h kuch logo ko furst nhi h
Apno ko yad krne ki

hichkiya chalti hai shayari

Itni shiddat se mujhe yad na kiya kro
Mujhe sajade me hichkiya chalti hai

Gulab dene se mahobbat shayari

Sirf gulab dene se agar mahobbat ho jati
To maali sare shahar ka mahbub ho jata ......

Gulab ho gye shayari

Baag me tahalte ek din jb vo benakaab ho gaye...
Jitne ped the babul k sab k sab gulab ho gaye.....

Chuppi h shayari

Chha jati h chuppi , gar gunah apne ho...
Baat duje ki ho to shor bahut hota h.....

Koi yaad krta h shayari

Ab hichkiyaan aati h to pani pi liya krte h .....
Ye vaham chhod kiya k koi yaad krta h.....

Ham shayar ban gye shayari

Kisi gazal sa lgta h naam tumhara.....
Dekho tumhw yad krte krte hm shayar bn gye....

Mohabbat besharam shayari

Purani hokr bhi khas hoti ja rhi h.....
Mohabbat besharam h , behisab hoti ja rhi h.....

Umre daraz shayari....

Umre daraz mangkr laye the char din
Do arzu me kat gye do intezar m