Saturday, 11 February 2017

कुछ फासले ऐसे भी होते हैं ..shayari

1. कुछ फासले  ऐसे भी होते हैं ....
    जनाब.....
जो तय तो नहीं होते;
     मगर .....
नजदीकियां कमाल की रखते हैं ....

2. मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहाँ,...जो गम लिखेंगे....!!

ए दोस्तों कलम इधर लाओ...इनके बारे में हम लिखेंगे....!!

3. छुपे छुपे से रहते हैं, सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं, उनके नाम नहीं हुआ करते..

4. तुम पूछो और हम बताए,एसे तो हालत नही
एक जरा सा दिल टूटा है,और तो कोई बात नहीं

5. दर्द-ए-दिल खुल के आज सुना दूँ सबको,

जी चाहता है कुछ ऐसा लिखूँ के रुला दूँ सबको

No comments:

Post a Comment