न जाने क्यूँ बहुत उदास है दिल आज....
लगता है की किसीका पक्का इरादा है हमें भूल जाने का..
"SHAYARI"Read Latest Romantic Love Shayari in Hindi, Bewafa Shayari, Dosti Friendship Shayari and more
न जाने क्यूँ बहुत उदास है दिल आज....
लगता है की किसीका पक्का इरादा है हमें भूल जाने का..
तेरी एक झलक पाने को,
तरस जाता है दिल मेरा,
खुश किस्मत हैं वो लोग,
जो तुझे हर रोज देखते है...
सुख दुख़ निभाना तो कोई
फूलों से सीखे साहब....!!
बारात हो या जनाज़ा..
साथ ज़रूर देते हैं......!!
किसी ने क्या खूब लिखा है
"वक़्त निकालकर"
मिल लिया करो अपनों से,
अगर अपने ही न रहेंगे...
"तो वक़्त का क्या करोगे"
आज वो कहने लगी की कभी कभी
उपवास भी कर लिया करो ,,,?
कोन समझाये उस पगली को में
उपवास नहीं भूख हड़ताल करता हु ,,,||
1. जिंदगी जला दी हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख पे बहस कैसी॥
2. जो लिबासो को बदलने का शौक़ रखते थे कभी
आख़री वक़्त कह न पाए कि ये कफ़न ठीक नही
3. माना की मरने वालो को भुला देते है सभी मगर
मुझे ज़िंदा भूल कर उसने कमाल कर दिया
1. गंगा का पानी छिड़क दो मेरे __"ख़त"__ पर।
भटकती हुई रूह है उसमें मेरे अल्फ़ाज़ों की।।
2. कलम मेरी कभी-कभी गजब करती है
चुपके से मेरे हर जख्म में दर्द भरती है |