Saturday, 28 January 2017

कब्र में सुकून की नींद होती है...shayari

1. कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,

अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!

2. किसी को पुरखों की ज़मीने बेचकर भी चैन नहीं,

और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकुन से !!

3. गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी,

अब अमीरी आ गई तो सबको अलग मक़ान चाहिए !!

4. बदन के घाव दिखाकर जो अपना पेट भरता है,

सुना है वो भिखारी जख्म भर जाने से डरता है !!

Saturday, 21 January 2017

Paani k bahaw ko....shayari

Paani k bahaw ko
tum baad samjh bethe....2

Ham to shayar the janab aap kalakaar samjh bethe

कुछ फासले....shayari

कुछ फासले  ऐसे भी होते हैं ....

    जनाब.....
जो तय तो नहीं होते

     मगर .....
नजदीकियां कमाल की रखते हैं .....

मज़े दोनो बराबर ले रहे है...shayari

1. हम बेखबर थे तेरी आँखों से...

    जो तेरे ही शहर में मयख़ाना तलाशते रहे...

2. दामन पे मेरे, सैकड़ों पैबंद हैं ज़रूर;

    लेकिन खुदा का शुक्र है,धब्बा कोई नहीं!

3. मज़े दोनो बराबर ले रहे है...

    कभी मैं जिंदगी के, कभी जिंदगी मेरे..

     

Sunday, 15 January 2017

किसी की यादों में shayari

किसी की यादों में
नही लिखता हूँ, हाँ,

लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आती है

गाल पर लगा तो गजब हो गया....shayari

मौका संक्रांति का था..
ओर जिक्र तिल का चला..

जो गुड़ पे लगा वो गजक हो गया..
और जो गाल पर लगा तो गजब हो गया।

Saturday, 14 January 2017

Thoda Intezar to kar lete...shayari

Thoda Intezar to kar lete....
.
.
.
.
.
.
Mere Din kharab thay .....Dil Nahi .........