Sunday, 26 March 2017

हर रात सो जाता हु....shayari

हर रात सो जाता हु गम की चादर ओढ़ कर ......
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या मोहब्बत इतना बड़ा गुनाह है ... सजा कम नहीं होती ...!!

Saturday, 25 March 2017

जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते.....shayari

रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को...
.
.
.
.
.
.
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता....!!!

Thursday, 16 March 2017

जीवन" में "तकलीफ़" shayari...

जीवन" में "तकलीफ़" उसी को आती है, जो हमेशा "जवाबदारी" उठाने को तैयार रहते है,
और जवाबदारी लेने वाले कभी हारते नही, या तो "जीतते" है, या फिर "सिखते" है.

" हिम्मत से हारना,
             *पर*
हिम्मत मत हारना "

Friday, 10 March 2017

मेरे दोस्तों..मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा shayari...

ज़ुबान कड़वी सही मेरी मगर,
दिल साफ़ रखता हूं i
कब कौन कैसे बदलेगा सबका हिसाब रखता हूं.!!

जिंदगी भी कितनी अजीब है.. मुस्कुराओ तो लोग जलते है...
तन्हा रहो तो सवाल करते है...!!

लुट लेते है अपने ही वरना,
गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.

नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा है ,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते हम हसना नहीं छोड़ते।

ज़िन्दगी गुज़र जाती है ये ढूँढने में कि.....ढूंढना क्या है..!!
अंत में तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि... जो मिला.. वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है .. !!...

फुर्सत निकालकर आओ कभी मेरी महफ़िल में,
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..ii

मेरी आवाज को महफूज कर लो..... मेरे दोस्तों....
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा..... तुम्हारी महफ़िल में.